
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर को लेकर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि सीतापुर में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ दी गई।

Source: X
सोशल साईट X पर चन्द्रपाल सिंह धनगर ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि देवी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की सीतापुर में अहिल्याबाई होल्कर की #मूर्ति तोड़ दी गई है। @CMOfficeUP @myogiadityanath @myogioffice @kpmaurya1 @yadavakhilesh @BhimArmyChief @samajwadiparty @Rakesh_baghel1

Source: X
वहीं सुनील टाइगर ने भी ऐसा ही दावा करते हुए लिखा कि सीतापुर की घटना है रातों-रात लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति कहां गई सीतापुर के कार्यकर्ता ध्यान दें तुरंत जाकर डीएम और एसएसपी से संज्ञान लें।

Source: X
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने अविनाश सिंह पाल ने लिखा कि सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा सीतापुर में लोकार्पित गडरिया समाज की धरोहर राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है कृपया संज्ञान ले @CMOfficeUP @yadavakhilesh @myogiadityanath @narendramodi @mediacellsp
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने मूर्ति तोड़े जाने से जुड़ी मीडिया कवरेज की पड़ताल की। लेकिन हमें इस बारे में कोई खबर या जानकारी नहीं मिली।

Source: X
इसके बाद हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए X पर सीतापुर पुलिस का ऑफिशियल हेंडल चेक किया। इस दौरान हमें इस बारे में सीतापुर पुलिस का एक पोस्ट मिला। जिसमे जानकारी देते हुए बताया गया कि “नगरपालिका प्रशासन द्वारा पुरानी प्रतिमा को अनुरक्षण व रखरखाव कराने हेतु हटाया गया है जिसे मरम्मत के उपरांत पुनः स्थापित किया जायेगा।”
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ जाने का दावा भ्रामक है। क्योंकि मूर्ति को तोड़ा नहीं गया बल्कि प्रशासन द्वारा पुरानी प्रतिमा को अनुरक्षण व रखरखाव कराने हेतु हटाया गया है जिसे मरम्मत के बाद फिर से स्थापित किया जायेगा।