

Source: X
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सोशल साईट X पर पाकिस्तानी यूजर असद आर चौधरी ने उर्दू में लिखा – भारतीय अदाकार और रुक्न पार्लियामेंट “राज बब्बर” ने भारतीय वजीर ए आजम मोदी और वजीर ए दाखिला अमित शाह की नफरत तकसीम की सियासत को जब “लोक सभा” (कौमी असेंबली) में उन दोनों के मुंह पर नंगा किया तो स्पीकर की जनाबदारी देख कर एसा लगा। जैसे असद क़ैसर कुर्सी पर बैठा है। सब की हालत देखिये (असद आर चौधरी)
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के दौरान DFRAC को ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो को संसद टीवी 03 मार्च 2016 को अपने चैनल पर शेयर किया। वीडियो को केप्शन देते हुआ लिखा गया – केंद्रीय सरकार के एक मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा संविधान और पद की शपथ का उल्लंघन करते हुए दिए गए भड़काऊ भाषणों और उस पर सरकार की प्रतिक्रिया की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करना। राज्यसभा बजट सत्र 238 | 3 मार्च, 2016




आगे की जांच में हमें 3 मार्च, 2016 की राज्यसभा की लिखित बहस मिली। जिसे राज बब्बर की स्पीच को पेज नंबर 28 से पेज नंबर 31 पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो 2016 का है और ये लोकसभा का नहीं बल्कि राज्यसभा का है।