
Debunking misinformation surrounding the recent encounter in Kashmir's Kupwara.
17 मार्च 2025 को कुपवाड़ा, कश्मीर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान, आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर गोलीबारी की गई, जिससे यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस बीच, X पर इस मुठभेड़ से जुड़े कुछ भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
पाकिस्तानी हेंडल ‘द इंटेल ट्रैकर’ और ‘साउथर्न अफ्रीकन आई’ ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरें शेयर कर कर दावा किया कि “कुपवाड़ा जिले के राजवार क्षेत्र के क्रुम्भूरा-जचलदारा में घातक हमले में 8 भारतीय सैनिक मारे गए, 2 को कश्मीरी लड़ाकों ने पकड़ लिया।”

इसके अलावा, ‘शार्प मीडिया नेटवर्क’ और ‘कश्मीर मीडिया सर्विस’ नामक हैंडल ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक कश्मीरी युवक की हत्या कर दी।

फैक्ट चेक
DFRAC ने इन दावों की पड़ताल की और पाया कि ये भ्रामक हैं।
हाल ही में हुई मुठभेड़ को लेकर हमने Google कीवर्ड सर्च किये। ऐसे में हमने घटना से जुड़ी TOI, डेक्कन हेराल्ड और ग्रेटर कश्मीर जैसी विश्वसनीय समाचार रिपोर्टों की समीक्षा की। जांच में सामने आया कि भारतीय सैनिकों के मारे जाने की कोई सूचना मुख्यधारा की मीडिया में प्रकाशित नहीं हुई है।

हालांकि नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के क्रुम्हुरा-जचलदारा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ। इसके अलावा, किसी कश्मीरी युवक के मारे जाने का भी कोई आधिकारिक या मीडिया स्रोत में उल्लेख नहीं है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि हालिया मुठभेड़ को लेकर पाकिस्तान-आधारित सोशल मीडिया हैंडल द्वारा किए गए दावे पूरी तरह भ्रामक हैं। इस मुठभेड़ में न तो कोई भारतीय सैनिक मारा गया और न ही किसी कश्मीरी युवक की हत्या हुई।
विश्लेषण: भ्रामक