

Source: X
X यूजर दिव्या कुमारी ने विराट कोहली की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर पर लिखा है – “मुसलमान भी भारत देश के नागरिक है उनको भी आज़ादी है अपनी इबादत करने की? इस्लाम धर्म के लोगो को निशाना बनाना सविधान के खिलाफ है भारत के मुसलमान ने पाकिस्तान को छोड़ करे भारत को चुना देशभक्ति साबित करने के लिए यही काफी है!!!!!!”

Source: Facebook

Source: Facebook
वायरल पोस्टर को कई अन्य यूजर ने भी फेसबुक पर शेयर किया है और साथ ही मिलता-जुलता दावा भी किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने विराट कोहली से जुड़ी सभी मीडिया कवरेज की जांच की। लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली। जिसमे विराट कोहली ने ऐसा कोई बयान दिया हो।

Source: X
आगे की जांच में हमने X पर विराट कोहली के हेंडल की जांच की। लेकिन हमें भी वहां ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इस दौरान हमें मुस्लिमों से जुड़ी कोहली की एक ही पोस्ट दिखाई दी। जो ईद की बधाई को लेकर थी। ये बधाई संदेश उन्होने 26 अक्टूबर 2012 को पोस्ट किया था।
हमने कोहली के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच की। लेकिन इस बयान से जुड़ी कोई जानकरी नहीं मिली।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा फेक है। क्योंकि विराट कोहली ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।