फैक्ट चेक: ट्रेफिक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो उदयपुर का बताकर हो रहा वायरल, जानिए सच्चाई

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग ट्रेफिक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उदयपुर का है। ये भी कहा जा रहा है कि चालान काटने पर मुसलमानों ने बुजुर्ग ट्रेफिक पुलिसकर्मी की पिटाई की है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर अनुराधा मिश्रा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘उदयपुर पारस चौराहा’ पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने बुजुर्ग पुलिसवाले की पिटाई की, जो कानून को बहुत बड़ी चुनौती और उल्लंघन है🤬 यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा, कौन देश चलायेगा,और सबका भविष्य क्या होगा । कडवा सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से खतरा है । 😐🤬

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को  कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर एनडीटीवी की रिपोर्ट में मिला। 14 जुलाई 2015 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वायरल वीडियो उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी का है। दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भीड़ ने इसलिए पिटाई कर दी कि उन्होंने हेलमेट न पहनने और तीन लोगों के साथ बाइक चलाने के आरोप में बाइक सवार तीन लोगों को रोका।

Source: Aaj Tak

इसके अलावा हमें आगे की जांच में आज तक की रिपोर्ट मिली। जिसमे भी वायरल वीडियो को दिल्ली का बताया गया है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये उदयपुर का नहीं बल्कि दिल्ली का है। वहीं वीडियो लगभग 10 साल पुराना है।