

Source: X
सोशल साइट X पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए वेरिफाईड यूजर प्रियांशु कुमार ने लिखा कि क्या दलित समाज के लोग इंसान नहीं है? क्या इस लोकतांत्रिक देश में उन्हें अपना जीवन जीने का अधिकार नहीं है? राजस्थान के भरतपुर में कुम्हेर गेट के पास चढ़ रही दलित युवक की बारात में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सुनियोजित तरीके से छत पर पत्थरों को इकट्ठा करके रखा गया और एक युवक बारातियों के ऊपर फेंक रहा है।। @BharatpurPolice @RajPoliceHelp कृपया मामले का शीघ्र संज्ञान लें 🙏🙏

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर राज सिंह मौर्य ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – जातिवादी खुलेआम ईंट बरसा रहे हैं, राजस्थान की भाजपा सरकार गूंगी बनकर देख रही है! क्या जातिवाद का कोई इलाज नहीं है ? जातिवादियों को कोई नहीं सुधार सकता क्या ? ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, इन जातिवादियों को!
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने घटना से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें भरतपुर पुलिस का एक ट्वीट मिला। जिसमे कहा गया कि उक्त वीडियो पुराना है जिसमें एक ही वर्ग (SC) के लोगों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ एवं 2 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था! उक्त घटनाक्रम के संबंध में पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 72/25 पंजीबद्ध किया गया है जिसका अनुसन्धान व विधिक कार्रवाई जारी है!
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि घटना में कोई जातिवादी एंगल नहीं है। मामला एक ही वर्ग (SC) के लोगों में आपसी कहासुनी और झगड़े को लेकर है।