आस्था, विश्वास, सौहार्द और संस्कृतियों के मिलन के महापर्व “महाकुम्भ” की शुरुआत 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो गई है। आज कुंभ मेले के आयोजन का तीसरा दिन है। अब कुंभ मेले से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बाबाओं को पेय और मांसाहार का सेवन करते देखा जा सकता है। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर इसे कुंभ मेले का बता रहे हैं।
Lautan Ram Nishad नामक एक यूजर ने यह वीडियो शेयर कर लिखा, “कुम्भ स्नान की ठंडी व दिन भर की थकान को दूर करने के लिए बाबाओं का शुद्ध शाकाहारी चीखना व पेय, यह है बाबाओं के पापमुक्ति का मार्ग।” साथ ही इस यूजर ने अपने इस पोस्ट में महाकुम्भ प्रयागराज,महाकुम्भ 2025, महाकुम्भ अमृत स्नान आदि हैशटैग भी लगाए।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह वीडियो इटंरनेट पर सितंबर 2024 से मौजूद है जबकि कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरु हुआ है। कई यूजर्स ने भोजन ग्रहण करते बाबाओं का यह वीडियो शेयर किया है। yogi kumar lalit नामक यूजर ने यह वीडियो 17 सितंबर 2024 को शेयर किया है और हैशटैग में shriaadishaktibhairavdham, aghoribhairavdham, aghorisadhu आदि वर्ड्स लिखे हैं। जबकि एक अन्य यूजर ने यह वीडियो 5 नवंबर 2024 को शेयर किया है जिससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो कुंभ मेले का नहीं है बल्कि पुराना है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह वीडियो कुंभ मेले का नहीं है बल्कि पुराना वीडियो है। क्योंकि इंटरनेट पर यह वीडियो सितंबर 2024 से मौजूद है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।