आग पर सोते एक साधु का पुराना वीडियो हालिया कुंभ मेले का बताकर वायरल

फैक्ट चेकः आग पर सोते एक साधु का पुराना वीडियो हालिया कुंभ मेले का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

भारत में कुंभ मेले का आयोजन चल रहा है जो 26 फरवरी तक चलेगा। सोशल मीडिया पर कुंभ से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साधु जलती आग पर लेटे हुए हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य महाकुंभ 2025 का है।

VINI नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “हरिद्वार से कुम्भ में आये सिद्ध सन्त का गंगा स्नान से पहले अग्नि स्नान करते देख बीबीसी के रिपोर्टर की नींद उड़ गई, जो बीबीसी दिन रात हिन्दू धर्म संस्कृति को अन्य धर्मों के अपेक्षा हमेशा नीचा दिखाता रहा, वही बीबीसी ने कल इसे अपने चेनल पर ब्रॉडकास्ट किया। एकता का महाकुम्भ”

Link

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड मिला। DevaBuddham नामक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 28 सितंबर 2012 को अपलोड किया गया है। यहां वीडियो का टाइटल दिया गया है, ‘Fire Yogi ~ spiritual science of devotion’। जबकि इस डॉक्यूमेंट्री में 17:30 मिनट के टाइमस्टैम्प पर वायरल वीडियो से मिलते दृश्य दिखाये गये हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में यहां बताया गया है कि श्री गुरु रामबाऊ स्वामी के पास अग्नि के साथ खुद को एकीकृत करने की अनूठी क्षमता है। यह डॉक्यूमेंट्री उनकी कहानी बताती है और आपको वैज्ञानिक अपेक्षाओं से परे एक यात्रा पर जाने के लिए आमंत्रित करती है। श्री गुरु रामबाऊ स्वामी अपनी पूरी विनम्रता के साथ पिछले 45 वर्षों से विश्व शांति और सभी व्यक्तियों के ज्ञानोदय में सहायता के लिए दैनिक आधार पर यह दुर्लभ और अद्वितीय 14 घंटे का अग्नि समारोह करते हैं। मुश्किल से खाने-पीने वाले श्री गुरु दिन में 3 घंटे सोते हैं और प्रकृति, चिकित्सा और भौतिकी के कई नियमों को चुनौती देते हैं।

Link

जबकि एक अन्य यूट्यूब चैनल पर इस डॉक्यूमेंट्री को 2 नवंबर 2011 को अपलोड किया गया है।

Link

आग पर लेटने वाले साधु बाबा पर आज तक ने नवंबर 2009 में एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तंजावुर के महाराजा रामभऊ ने भगवा वस्त्र पहने हुए घंटों आग में तप किया, लेकिन उन्हें कोई जलन या चोट नहीं आई। उनके भक्त इसे चमत्कार मानते हैं।

Link

47 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री का डीवीडी वर्जन अमेजन पर The Fire Yogi- A Story of an Extraordinary Journey के नाम से उपलब्ध है। जिसे Mike Vasan द्वारा 2007 में बनाया गया।

Link

हमने बीबीसी हिंदी पर भी कुंभ 2025 में साधु बाबा के आग पर लेटने के बारे में सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आग पर लेटे बाबा का यह वीडियो कुंभ 2025 का नहीं हैं, बल्कि एक डॉक्यूमेंट्री का है, जिस पर 2009 में आज तक ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।