अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग से अब तक करोड़ो का नुकसान हो चुका है, आग की चपेट में आने से बहुत सी इमारते भी जलकर खाक हो गई हैं। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर सुरक्षित दिखाई दे रहा है जबकि घर के आस पास के पेड़ पोधे और इमारतें जल गई हैं। यूजर्स यह तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि लॉस एंजिल्स में एक मुस्लिम के घर में पवित्र कुरान होने से वह घर सुरक्षित बच गया जबकि इस घर के चारो ओर का क्षेत्र आग की ज़द में आकर ख़ाक हो गया।
Ayesha Majid Khan नामक एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर कर लिखा, “यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाह, अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी, इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया. जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी यह तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो mirror.co.uk की 21 अगस्त 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के हवाई राज्य के माउई द्वीप के लाहैना शहर में भयावह आग के कारण मची अफरा-तफरी के बीच एक घर सुरक्षित बचा रहा। लाहैना शहर में लगी भीषण आग में समुद्र के किनारे स्थित इस घर का सुरक्षित बचना एक रहस्य बना हुआ है, सफ़ेद अग्रभाग और लाल छत वाला यह घर किसी तरह विनाश से बच गया और ऐतिहासिक शहर के अन्यथा जले हुए अवशेषों को दिखाने वाली तस्वीरों में बेदाग दिखाई पड़ा।
इसके अलावा CBS News की 24 अगस्त 2023 की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि लगभग 100 साल पुराना “चमत्कारी घर” लाहैना जंगल की आग से सुरक्षित बच गया।
हमारी टीम ने अलजजीरा की वेबसाइट पर भी पवित्र कुरान होने से घर के सुरक्षित बचने के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि घर की वायरल तस्वीर हालिया लॉस एंजिल्स आग से बचने की नहीं है, बल्कि अगस्त 2023 में हवाई के लाहैना में लगी आग से बचने की है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।