भारत में आरक्षण एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। जो भारत की राजनीति को सीधे प्रभावित करता है। राजनीतिक दल आरक्षण के समर्थन और विरोध में अक्सर बयान देते रहते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमे वह एसटी-एससी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर देने का ऐलान कर रहे है।
Source: X
सोशल मीडिया साईट X पर वेरिफाइड यूजर लौटन राम निषाद ने एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है। जिसमे अमित शाह को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो एक गैर-संवेधानिक एससी- एसटी और ओबीसी का है। वो रिज़र्वेशन को हम समाप्त कर देंगे। रिज़र्वेशन को हम समाप्त कर देंगे।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो क्लिप में किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप वीडियो में दिख रहे V6 न्यूज़ तेलुगू का लोगो भी दिख रहा है।
Source: Youtube
23 अप्रेल 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो में अमित शाह 02:39 के टाइमस्टेंप पर कहते हुए सुना जा सकता है – “ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो एक गैर-संवेधानिक मुस्लिम रिज़र्वेशन को हम समाप्त कर देंगे। ये अधिकार तेलंगाना के एससी-एसटी और ओबीसी का है। वो अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम रिज़र्वेशन को समाप्त कर देंगे।
Source: NDTV
इसके अलावा हमें यूट्यूब पर ऐसा ही एक अन्य वीडियो मिला। जिसे न्यूज़ चैनल एनडीटीवी द्वारा शेयर किया गया। वीडियो को केपशन देते हुए लिखा गया – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो वह मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म कर देंगे। हैदराबाद के पास चेवेल्ला में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने धर्म आधारित आरक्षण की आलोचना की और इसे “असंवैधानिक” बताया।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप भ्रामक है। क्योंकि ये एडिटेड है। अमित शाह ने एसटी-एससी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का नहीं बल्कि मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करने का बयान दिया है।