सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जदयू के नेता नीतिश कुमार मीडिया से मुखातिब होते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नीतिश कहते हैं, सब लोगों की इच्छा थी कि हम लोगों को NDA छोड़ देना चाहिए। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर इसे हालिया बताते हुए दावा कर रहे हैं कि नीतिश कुमार ने NDA से नाता तोड़ लिया है।
Santosh Diwate नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “खेला हो गया”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किए। हमें tv9hindi की 09 अगस्त 2022 की एक रिपोर्ट में नीतीश कुमार का यह वीडियो मिला, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागु चौहान को सौंपा और नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था, सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए, हमने गठबंधन में रहकर गठबंधन धर्म निभाया।
इसके अलावा aajtak की 9 अगस्त 2022 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब वह नए सिरे से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश कुमार ने 2017 में महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। साथ ही नीतीश ने कहा कि उन्होंने, विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद ही गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।