

Source: X
सोशल साईट X (ट्विटर) पर वेरीफाइड यूजर अबू आला आज़मी ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि मेहराब बता रहे है मस्जिद ही है!☝️♥️ जहां जमीन खोदकर बुत खोज रहे थे वहीं पर मस्जिद निकल गई 👇

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर साईमा खान ने एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि संभल में खुदाई करके मंदिर तलाशा जा रहा था लेकिन जमीन के नीचे भी मस्जिद ही निकल आई! अगर यह मंदिर होता तो यहा अभी तक पूजा करनी शुरू हो चुकी होती !

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही मिलता-जुलता दावा किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: Amar Ujala
वायरल तस्वीरों और वीडियो क्लिप के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया। ऐसे में इस दौरान हमें ऐसी ही तस्वीरे एबीपी न्यूज़, अमर उजाला, और आज तक की रिपोर्ट में मिली।

Source: ABP News
इन रिपोर्ट में तस्वीरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये तस्वीरें संभल के चंदोसी में खुदाई के दौरान निकली एक प्राचीन बावड़ी की है। यह बावड़ी कई दशकों से मिट्टी और कचरे के नीचे दबी थी। स्थानीय प्रशासन की और से खुदाई अब भी जारी है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि तस्वीरों के साथ किया गया मस्जिद के निकलने का दावा भ्रामक है।