सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे वे एक बुजुर्ग शख्स के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में पीएम मोदी के साथ बैठे हुए शख्स सोरोस फंड मैनेजमेंट और ओपेन सोसाइटी इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष जॉर्ज सोरोस है।
Source: X
वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया साईट X (ट्विटर) पर आचार्य कन्फ़्यूशियस नाम के हेंडल से शेयर किया गया। साथ ही तंज़ कसते हुए लिखा कि जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी!
Source: Facebook
वहीं फेसबुक पर भी इस तस्वीर को शेयर कर तंज़ कसा गया और कहा गया, जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी…😆
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल तस्वीर को इस तरह के ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर X (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक हेंडल पर मिली।
Source: X
इस तस्वीर को 22 अक्टूबर 2019 को पोस्ट किया गया था। तस्वीर को शेयर कर लिखा गया कि डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में अग्रणी योगदान दिया है।
Source: NDTV
बता दें कि हेनरी किसिंजर अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री रहे हैं। यह तस्वीर अक्टूबर 2019 की उस वक्त की है, जब दिल्ली में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहा शख्स जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि डॉ. हेनरी किसिंजर है।