सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स को एक औरत को लकड़ी से पीटते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो में पास खड़े बच्चों की भी रोने-चीखने की भी आवाज आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तरप्रदेश के श्रावास्ती का है।
Source: X
वायरल वीडियो को X (ट्विटर) पर India News UP/UK के आधिकारिक हेंडल से शेयर किया गया। इसके साथ ही लिखा गया कि BREAKING : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमदी अपनी पत्नी को मारता दिख रहा है। वीडियो श्रावस्ती का बताया जा रहा है, जिसमें बच्चों के रोने की आवाज आ रही है। बच्चे रोते हुए कह रहे हैं कि पापा-मम्मी को मत मारो। @Uppolice @shravastipolice @CMOfficeUP
Source: X
वहीं जन संवाद 24×7 मीडिया ग्रुप ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि BREAKING : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमदी अपनी पत्नी को मारता दिख रहा है। वीडियो श्रावस्ती का बताया जा रहा है, जिसमें बच्चों के रोने की आवाज आ रही है। बच्चे रोते हुए कह रहे हैं कि पापा-मम्मी को मत मारो। @Uppolice @shravastipolice @CMOfficeUP
Source: X
इसके अलावा हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है। साथ ही लिखा कि श्रावस्ती ⏩श्रावस्ती से शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ⏩वीडियो में एक आदमी अपनी पत्नी के साथ करता हुआ दिख रहा है बर्बरता ⏩बच्चों की चीख-पुकार से गूंजा माहौल ⏩बच्चे रो-रोकर पिता से कर रहे विनती कर रहे हैं, “पापा, मम्मी को मत मारो” ⏩श्रावस्ती का बताया जा रहा वायरल वीडियो #UttarPradesh #hindikhabar #shravasti @shravastipolice @uppolice
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज़ चैनल पर ज़ी उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड पर एक रिपोर्ट मिली। 7 मई 2021 को पब्लिश हुई इस रिपोर्ट में बताया गया कि श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा के मछरिहवा गांव की एक घटना सामने आई है, जहां बेरहम पति ने पत्नी को जेब से 10 रुपये निकालने पर पिटाई की। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। IG देवीपाटन ने मामले में संज्ञान लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आनंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
Source: @shravastipolice
इसके साथ ही हमें श्रावस्ती पुलिस का तीन वर्ष पुराना एक ट्वीट मिला। जिसमे बताया पत्नी को मारने-पीटने वाला अभियुक्त (पति) गिरफ्तार। दिनांक 6 मई 2021 को थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्रान्तर्गत पति द्वारा पत्नी को मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया था। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा को जांच/पुष्टि/कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी०सी० दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसिला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा द्वारा जांच/पुष्टि के आधार पर दिनांक 7 मई 2021 को थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या-133/2021 धारा 323, 498(A) 504,506 भा०2०वि० बनाम आनंद मिश्रा पुत्र भास्कर दत्त मिश्रा निवासी मछरिहवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त आनंद मिश्रा को ग्राम मछरिह्वा से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो तीन साल पुराना है।