सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वह समाजवादी पार्टी(सपा), कांग्रेस और बाबा साहब अम्बेडकर पर बयान दे रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य के इस क्लिप को यूजर्स द्वारा ऐसे शेयर किया जा रहा है जैसे उन्होने बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया हो।
Amit Yadav नामक एक यूजर ने वीडिेयो शेयर कर लिखा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलितो पिछड़ों के दुश्मन है – केशव मौर्य उपमुख्यमंत्री”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी यह वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें seedhi khabar नामक यूट्यूब चैनल पर 24 दिसंबर 2024 को अपलोड केशव प्रसाद मौर्य के वायरल वीडियो का कंप्लीट वर्जन मिला। जिसमें वह बरेली में पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। इस वीडियो में 4:50 मिनट से केशव मौर्य के बयान का वायरल भाग सुना जा सकता है। जिसमें वह बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, कांग्रसे पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के, दलितों के, पिछड़ों के, वंचितों के दुश्मन हैं। कांग्रेस से मेरा सवाल है वह बताये, ‘बाबा साहब को संविधान सभा में सदस्य बनने के लिए पश्चिम बंगाल क्यों जाना पड़ा।’ इसके बाद बाबा साहब के अपमान को लेकर वह सपा पर हमलावर होते हुए कहते हैं कि इन्होनें कन्नौज में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी।
इसके अलावा UP Tak ने भी केशव मौर्य के बयान की सच्चाई बताते हुए एक वीडियो 25 दिसंबर 2024 को अपलोड किया है। जिसमें बताया गया है कि केशव मोर्य सपा और कांग्रेस से बाबा साहब के अपमान पर सवाल करते नजर आ रहे हैं।
साथ ही Indiavoice की 25 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बरेली पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस बाबा साहब के दुश्मन हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान का आधा अधूरा वीडियो शेयर किया गया है। पूरे वीडियो में केशव मौर्य बाबा साहब के अपमान को लेकर सपा और कांग्रेस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।