सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ है। जबकि कुछ फोटोज में दोनो शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। यूजर्स यह तस्वीरें शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शमी और सानिया ने शादी कर एक दूसरे को गले लगाया है।
Mehwish Khan नामक यूजर ने दोनो के साथ में फोटो शेयर कर उन्हें मुबारकबाद भी पेश की है।
जबकि एक अन्य यूजर ने दोनों के एक दूसरे को गले लगाने का दावा किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने संबंधित कीवर्ड सर्च कर पड़ताल की, हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें शमी और सानिया के शादी करने या एक दूसरे को गले मिलने का बताया गया हो। साथ ही हमने दोनो के सोशल मीडिया हैंडल भी देखे। वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमनें वायरल तस्वीरों की पड़ताल की। गौर से देखने पर हमें वायरल फोटोज में कुछ विषमताएं देखने को मिलीं जो निम्न हैं-
- शादी के जोड़े वाले फोटो में शमी की आंखों में विषमता साफ देखी जा सकती है।
- एक दूसरे को गले लगाने वाले दूसरे फोटो में भी शमी की आंखों में विषमता दिखाई दे रही है।
- एक फोटो में एक दूसरे को गले लगाते शमी और सानिया के हाथ जुड़े हुए हैं।
- गले मिलने वाले फोटो में सानिया के हाथ की उंगलियों में विषमता दिखाई दे रही है।
इसके अलावा हमने वायरल तस्वीरों की एआई डिटेक्शन टूल hivemoderation के माध्यम से पड़ताल की। हमने पाया कि hivemoderation पर सभी फोटो के एआई जेनरेटेड होने की पॉसिबिलिटी 99% बताई गई है। जिससे स्पष्ट हुआ कि ये तस्वीरें एआई का उपयोग कर बनाई गई हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा के शादी करने और एक दूसरे को गले लगाने के दावों में कोई सच्चाई नहीं हैं। और वायरल तस्वीरें एआई का उपयोग कर बनाई गई हैं। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।