सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपशब्द कह रहा है। यूजर्स यह वीडियो हालिया बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ये आदमी अकोला महाराष्ट्र का है। इसको इतना फैलाओ की भारत मे किसीं संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ती को गाली देने से क्या होता है। ये सबको मालूम होणा चाहीये। इतना viral करो की ये प्रधान मंत्री और गृहमंत्री तक वीडियो पहुचना चाहिए।”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी यह वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया, हमने पाया कि यह वीडियो फेसबुक पर वर्ष 2020 से उपलब्ध है। इसके अलावा एक अन्य फेसबुक अकाउंट पर भी यह वीडियो 2020 को अपलोड किया गया है।
साथ ही हमें इस वीडियो के संबंध में अकोला पुलिस का एक रिप्लाई पोस्ट मिला। जिसमें अकोला पुलिस ने बताया है कि यह एक पुराना वीडियो है जिसके संबंध में 29/1/2020 को पातुर थाने में IPC/BP एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और इस व्यक्ति सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। और समय-समय पर निवारक कार्रवाई की गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है बल्कि वर्ष 2020 का महाराष्ट्र का है, और आरोपी के खिलाफ विधिक कारवाई की गई है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।