सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक कुछ बच्चों को पीटते हुए जबरन उनसे एक धार्मिक नारा ‘जय श्री राम’ बोलने को कह रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में एक कट्टरवादी द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू बच्चों को प्रताड़ित कर उनसे ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगवाया गया।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश से वीडियो। एक कट्टरपंथी इस्लामवादी बांग्लादेशी हिंदू बच्चों को पीट रहा है और उन्हें ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहा है।”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें भारत के मीडिया संस्थान NDTV के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 6 दिसंबर 2024 को अपलोड मिला। यहां वीडियो के टाइटल में लिखा है, “एमपी रतलाम समाचार, युवक ने 3 बच्चों की पिटाई की, उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया”। जबकि इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार 6 दिसंबर को कहा कि वे उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसने रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई की और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया। रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाहा ने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।”
इसके अलावा indianexpress की 7 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में 3 बच्चों पर हमला कर उनसे धार्मिक नारे लगवाए गए, वीडियो सामने आने के बाद 2 पर मामला दर्ज हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वीडियो एक महीने से ज़्यादा पुराना है और आरोपी की पहचान हो गई है। साइबर टीम और पुलिस मिलकर अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गुरुवार रात को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर 6, 9 और 11 वर्ष के बच्चों को चप्पल से पीटता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और बच्चों से जबरन धार्मकि नारे लगवा रहा है। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं है बल्कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम जिले का है, जहां तीन बच्चों की कथित तौर पर पिटाई कर उनसे धार्मिक नारे लगवाए गए। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।