सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक पवित्र स्थल में तोड़ फोड़ कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में मु्स्लिमों द्वारा हिंदू मंदिर और प्रतिष्ठान में तोड़फोड़ की जा रही है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बहुत खराब है। इस्लामवादी हिंदू घरों, हिंदू मंदिरों और हिंदू प्रतिष्ठानों पर हमला और तोड़फोड़ कर रहे हैं। भारत में हिंदुओं को यह सब देखना चाहिए।”(हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें The Metro TV यूट्यूब चैनल पर Aug 29, 2024 को अपलोड यही वीडियो मिला, वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “सिराजगंज के काजीपुर में बाबा अली पगला की मजार को तोड़ा जा रहा है”
इसके अलावा अन्य यूट्यूब चैनल पर भी बताया गया है कि काजीपुर सिराजगंज में हजरत बाबा अली पगला की पवित्र दरगाह पर तोड़फोड़ की गई।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मुस्लिमों द्वारा हिंदू मंदिर को तोड़े जाने का दावा गलत है। यह वीडियो अगस्त 2024 में हज़रत बाबा अली पगला के पवित्र मजार को मुस्लिम भीड़ द्वारा तोड़े जाने का सिराजगंज, बांग्लादेश का है।