Home / Misleading / फैक्ट चेकः संभल की जामा मस्जिद से दर्द में अज़ान देने का भ्रामक दावा वायरल

फैक्ट चेकः संभल की जामा मस्जिद से दर्द में अज़ान देने का भ्रामक दावा वायरल

Sambhal Jama Masjid

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मस्जिद के ड्रोन शॉट का है और मस्जिद से दर्द में दी जा रही अज़ान की आवाज़ आ रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह संभल की जामा मस्जिद से दर्द में अज़ान दी जा रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कितना दर्द है इस आवाज में

Link

वहीं इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि दर्द में आती अज़ान की आवाज़ को एक यूट्यूब चैनल पर 12 मई 2024 को एक वीडियो के साथ फिलिस्तीन के ग़ाज़ा का बताकर शेयर किया गया है।

Link

वहीं आगे की जांच में हमने यह भी पाया कि संभल की जामा मस्जिद के ड्रोन शॉट को Punjab Kesari Himachal Pradesh के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। लेकिन इस वीडियो में कोई अज़ान की आवाज़ नहीं है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ड्रोन वीडियो संभल का है, जहां शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची एक सर्वेक्षण टीम पर पथराव की घटना हुई थी।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि संभल की जामा मस्जिद के ड्रोन शॉट में दर्द वाले अज़ान का ऑडियो एडिट करके जोड़ा गया है। अज़ान का यह ऑडियो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: