Home / Misleading / फैक्ट चेकः LeT सदस्य सलमान रहमान के प्रत्यर्पण का वीडियो गैंग्सटर हर्ष के डिपोर्ट का बताकर वायरल

फैक्ट चेकः LeT सदस्य सलमान रहमान के प्रत्यर्पण का वीडियो गैंग्सटर हर्ष के डिपोर्ट का बताकर वायरल

LeT सदस्य सलमान रहमान के प्रत्यर्पण का वीडियो गैंग्सटर हर्ष के डिपोर्ट का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाथों में हथकड़ी पहने हुए एक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे है कि दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस के आरोपी हर्ष को दुबई से भारत लाया गया है।

आदित्य तिवारी नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस के आरोपी हर्ष को दुबई से भारत लाया गया, लॉरेंस गैंग का मेंबर है हर्ष, UAE से गैंग की कमान संभाल रहा था।”

  Link

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ndtv की 28 नवंबर 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि बेंगलुरु में आतंकी गतिविधियों के आरोपी लश्कर आतंकवादी को रवांडा से प्रत्यर्पित किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य सलमान रहमान खान को रवांडा से प्रत्यर्पित किया है। सलमान बेंगलुरु जेल आतंकी साजिश मामले में आरोपी है, जांच में कट्टरपंथ और आतंकी गुर्गों को विस्फोटकों की आपूर्ति में उसकी संलिप्तता का पता चला था। रवांडा जांच ब्यूरो (आरआईबी), इंटरपोल और राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से सलमान को रवांडा की राजधानी किगाली में गिरफ्तार किया गया। गुरुवार की सुबह उसे भारत लाया गया, जहां उसे औपचारिक रूप से एनआईए ने हिरासत में ले लिया।

 Link

इसके अलावा navbharattimes की रिपोर्ट के अनुसार, रवांडा से लश्कर के एक आतंकी सलमान रहमान खान को भारत लाया गया है। खान पर बेंगलुरु में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई, एनआईए और इंटरपोल ने उसके प्रत्यर्पण के लिए संयुक्त अभियान चलाया। खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी कर रखा था। एनआईए ने 2023 में बेंगलुरु में आतंक फैलाने की साजिश का मामला दर्ज किया था।

 Link

इसके अलावा हमें Aajtak की 28 नवंबर 2024 की रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू को दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, हर्ष दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुए डबल मर्डर का मास्टरमाइंड है।

 Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दिल्ली के नजफगढ़ में डबल मर्डर के मास्टरमाइंड हर्ष नहीं है, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा(एलईटी) सदस्य सलमान रहमान खान है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य सलमान रहमान खान को रवांडा से प्रत्यर्पित किया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: