सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा ईवीएम के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्याम यादव नामक यूजर ने लिखा, “यह भीड़ देखकर लग रही है जनता महाराष्ट्र में चोरी से बनी नई सरकार बनने हि नहीं देंगी। EVM के खिलाफ यह भीड़ बहुत भारी है।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमारी टीम ने पाया कि वायरल वीडियो को इसी साल फरवरी महीने में कई यूजर्स ने शेयर किया है।
वहीं आगे की जांच करने पर हमने पाया कि यह वीडियो दिल्ली के जंतर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन का है, जिसकी कवरेज कई यूट्यूब चैनलों पर की गई है।
वहीं इस प्रदर्शन के बारे में हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि ईवीएम के विरोध में जंतर-मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ के बैनर लेकर जुटे थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं है। यह वीडियो दिल्ली के जंतर-मंतर पर इसी साल जनवरी में आयोजित प्रदर्शन का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।