
बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति तोड़ने का वीडियो अफगानिस्तान में बुद्ध मंदिर तोड़ने का बताकर वायरल
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “अफगानिस्तान में मुस्लिमों ने भगवान बुद्ध के मंदिर को तोड़ दिया, जहाँ मुस्लिम बहुसंख्यक होता है, मंदिरों को तोड़ने लगता है, सबको एक साथ होकर इनका मुकाबला करना चाहिये।”

फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Sozoo Today फेसबुक पेज पर 5 अगस्त को अपलोड शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को तोड़े जाने का यह फोटो मिला। जिसमें इस फोटो की लोकेशन बरिशाल, बांग्लादेश बताई गई है।


इसके अलावा Ajker Patrika की 7 अगस्त की वीडियो रिपोर्ट में भी यह फोटो थंबनेल में लगा है। इस रिपोर्ट में बांग्लादेश के बरिशाल में हिंसा के बाद के दृश्यों को दिखाया गया है। बांग्लादेश में अपनी सरकार के खिलाफ लगातार जारी प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है। यह वीडियो अफगानिस्तान में गौतम बुद्ध की मूर्ति तोड़े जाने का नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।