
PM फ्री मोबाइल योजना 2024 के तहत महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जाने का फेक दावा वायरल

फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने मोबाइल वितरण संबंधी दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा केन्द्र सरकार के मोबाइल वितरण योजना संबंधी कोई न्यूज नहीं मिली।
आगे की पड़ताल करने पर हमें प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) का एक पोस्ट मिला। जिसमें मोबाइल वितरण योजना संबंधी वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फेक बताया गया है। पीआईबी ने पोस्ट में लिखा है, “अब 70,000 महिलाओं को ‘पीएम फ्री मोबाइल योजना 2024 के तहत मुफ्त मोबाइल फोन’ मिलेंगे, रोमांचक है, है न? सावधान! YT चैनल ‘GavDehatvlogs’ के वीडियो थंबनेल में किए गए दावे फेक हैं, केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है!”

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि फ्री मोबाइल वितरण योजना संबंधी वायरल दावा फेक है। केन्द्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।