सोशल मीडिया पर LPG एजेंसी डीलरशिप के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का एक अप्रूवल लेटर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में लिखा है, “प्रिय आवेदक, HP GAS VITARAK के साथ LPG डीलरशिप के लिए आपके आवेदन के सफल नामांकन पर बधाई। हमें आपकी एजेंसी डीलरशिप के आवंटन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने में प्रसन्नता हो रही है, आवंटन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए, आपको एलपीजी डीलरशिप सर्टिफिकेट आवंटन के लिए 37,580/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कृपया हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भुगतान करें।” (हिन्दी अनुवाद). इस वायरल लेटर में एचपी गैस का लोगो भी लगा है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल लेटर की पड़ताल के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट पर विजिट किया। वेबसाइट पर हमें वायरल लेटर संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। हमने HPCL के एक्स हैंडल पर भी वायरल लेटर संबंधी जानकारी खंगालने की कोशिश की। यहां भी वायरल लेटर संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमें वायरल लेटर के संदर्भ में प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) का एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल लेटर का खंडन करते हुए इसे फेक बताया गया है। पीआईबी ने लिखा है, “एक फेक अप्रूवल लेटर एलपीजी एजेंसी डीलरशिप की पेशकश करते हुए @HPCL का बताकर ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है। यह अप्रूवल लेटर FAKE है। प्रामाणिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://lpgvitarakchayan.in पर जाएं।” (हिन्दी अनुवाद)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के नाम से LPG एजेंसी डीलरशिप का वायरल अप्रूवल लेटर फेक है। HPCL ने यह लेटर जारी नहीं किया है।