Shweta Tiwari Marriage

फैक्ट चेकः स्वरा-फहाद की शादी की फोटो को एडिट करके श्वेता तिवारी की शादी का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की शादी का बताकर कई तस्वीरों का कोलाज शेयर किया गया है। इस कोलाज को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि श्वेता तिवारी ने अपने ब्वॉयफ्रैंड विशाल आदित्य सिंह के साथ गुपचुप शादी कर ली है।

इस तस्वीरों को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “श्वेता तिवारी अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह से गुपचुप तरीके से शादी कर रही हैं | कपूर परिवार। #ShwetaTiwari” (हिन्दी अनुवाद)

Link

Link

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमने पाया कि फेसबुक पर वायरल तस्वीरें श्वेता तिवारी के शादी की नहीं है। यह तस्वीरें अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फहाद अहमद की शादी की तस्वीरें है। स्वरा-फहाद की शादी की इन तस्वीरों के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक जागरण सहित कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित किया है।

Link

वहीं हमारी टीम ने श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की शादी के बारे में जानकारी के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा दोनों की शादी के संदर्भ में कोई न्यूज नहीं मिली। वहीं NBT की रिपोर्ट में वायरल तस्वीरों पर विशाल सिंह की प्रतिक्रिया प्रकाशित की गई है। वायरल तस्वीरों पर विशाल ने कहा, ‘हां मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं।’

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के शादी की तस्वीरों को एडिट करके उसे श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की शादी का बताकर गलत दावा किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।