सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलून में एक शख्स का मसाज किया जा रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गर्दन पर मसाज के समय युवक पैरालाइज हो गया और अंत में उसकी मौत हो गई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मसाज करवाने के दौरान चली गई जान? आखिर तक देखें वीडियो !! पता नहीं ये कहा कि है, सही है गलत है लेकिन मैसेज बहुत सही है, अनादि लोगो से ऐसा काम नहीं करवाना चाहिए।ये काम प्रोफेशनल लोगो का है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सलून में कभी भी मसाज न कराए, गर्दन चटक वाने से पूर्ण रूप से बचे यह लोग इस तरह दुश्मनी भी निकाल सकते है या पैरालाइसिस हो सकते है मौत भी हो सकती है”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। यह वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। 3 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इसे स्क्रिप्डेट बताया गया है। डिस्क्लेमर में लिखा है, “कृपया ध्यान रखें कि इस चैनल पर अलग-अलग परिस्थितियों में जागरूक लोगों की स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी दिखाई जाती है। यह चैनल सामाजिक जागरूकता वीडियो लाता है। ये लघु फिल्में केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं!”
वहीं वीडियो के आखिरी में भी 3 मिनट 35 सेकेंड के टाइमस्टैम्प पर भी एक डिस्क्लेमर दिया गया है, जिसमें इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।