सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप वितरण का मैसेज एक लिंक के साथ वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में लिखा है, “छात्र लैपटॉप योजना 2024 के लिए आवेदन उपलब्ध हैं। यह योजना उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो वित्तीय कारणों से अपना लैपटॉप खरीदने की स्थिति में नहीं हैं तथा अपनी शिक्षा के स्तर के अनुसार लैपटॉप की जरूरत महसूस कर रहे हैं। 2024 में 960,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा बढ़ाने के लिए मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे। आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलना शुरू हो गए हैं। यहां रजिस्टर करें और आवेदन करें। https://lc.ke/Students-FREE-LAPTOP ”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें लैपटॉप वितरण संबंधी ऐसी किसी योजना के बारे में कोई न्यूज नहीं मिली। इसके अलावा हमें प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) का एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल मैसेज का खंडन किया गया है और बोगस वेबसाइट्स से सावधान रहने को कहा गया है।
पीआईबी के पोस्ट में लिखा है, “क्या आपको भी WhatsApp पर मुफ़्त लैपटॉप देने का मैसेज मिला है? सावधान रहें, यह आपको ठगने के लिए किया गया एक स्कैम है, ऐसे संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें और व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सावधान रहें।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल मैसेज फेक है, लैपटॉप वितरण की ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह लोगों का पर्सनल डेटा चोरी करने का स्कैम हो सकता है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और साइबर ठगी से सावधान रहें।