सोशल मीडिया पर ट्रेन दुर्घटना का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीकानेर-लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी, इस देश के वो अभागे लोग वो जानते तक नहीं के वो जिन्दगी की आखिरी सफर में निकले हे।”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स सर्च किये। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। patrika.com की 14 नवंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है, बीकानेर मण्डल के लालगढ़ स्टेशन यार्ड में रेलवे ने मॉक ड्रिल कर रेल दुर्घटना के दौरान बचाव की तैयारियों को परखा। इस फेक एक्सीडेंट में स्वास्थ्य, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक बचाव दल की चुस्ती फुर्ती का आकलन किया गया। इसके लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हादसे का दृश्य रचा गया। जहां यह दिखाया गया कि शंटिंग के दौरान दो कोच टकरा गए हैं और कोच पर दूसरा कोच चढ़ गया है।
इसके अलावा tharexpressnews और bhaskar की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास यार्ड एरिया में शंटिंग एरिया में दो यात्री रेल गाड़ियों के डिब्बों की टक्कर कर मॉक ड्रिल कराया गया। अभ्यास के तौर पर बचाव दल को अलर्ट किया गया।
वहीं हमें North Western Railway का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया है कि बीकानेर मंडल पर रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य एजेंसियों द्वारा, लालगढ़ स्टेशन यार्ड में किया गया आपदा प्रबंधन का संयुक्त अभ्यास।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनें आपस में नहीं टकराई हैं, बल्कि यह रेलवे द्वारा मॉक ड्रिल कराया गया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।