सोशल मीडिया पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला की शादी को लेकर एक दावा वायरल है। यूजर्स का दावा है कि अंजली बिरला की शादी मुस्लिम युवक मोहम्मद अनीस के साथ हुई है। हालांकि यह दावा गलत है। अंजली के पति का नाम अनीश राजानी है और वह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
इस दावे के साथ एक यूजर ने लिखा, “भक्तों को नया जीजा मुबारक..लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी “अंजलि” व #मोहम्मद “अनीस” ने रचाया विवाह… #मोहम्मद अनीस” कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं… और भक्त ओम बिरला का विरोध नहीं करेंगे क्यू कि #मोहम्मद अनीस पैसे वाला मुस्लमान है न..”
वहीं ऐसे ही दावे के साथ कई यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि अंजली बिरला और अनीश राजानी स्कूल फ्रैंड हैं। अनीश कोटा के एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नरेश राजानी की गिनती कोटा के प्रखर हिंदूवादी उद्योगपति के रूप में होती है। अनीश के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान कार्यों के लिए विख्यात हैं।
वहीं ‘नवभारत टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अनीश अपने फैमिली बिजनेस को ही आगे बढ़ा रहे हैं। अनीश राजानी वर्तमान में 5 कंपनियों से जुड़े हैं। जिनमें रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। अनीश इन सभी कंपनियों के निदेशक हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला की शादी मुस्लिम शख्स से नहीं हुई है। उनके पति का नाम अनीश राजानी है, जो कोटा के एक बिजनेसमैन हैं। अनीश राजानी के पिता नरेश राजानी हैं, जो मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान कार्य करते हैं। इसलिए अनीश राजानी को मुस्लिम बताने का दावा गलत है।