सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्नाह ने हमें आजादी दिलाई थी।
इस वीडियो में अखिलेश यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “जिन्नाह एक ही संस्था में पढ़ करके, बैरिस्टर बनके आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई-लिखाई की। वो बैरिस्टर बने, उन्होंने आजादी दिलाई, उन्हें किसी भी तरीके से अगर संघर्ष करना पड़ा हो तो।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए DrVinushaReddy(Modi ka Pariwar) नामक यूजर ने लिखा, “”जिन्ना ने हमें आज़ादी दिलाई” : अखिलेश यादव। मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए INDI गठबंधन जिस हद तक नीचे गिरने को तैयार है, वह चौंकाने वाला है। विभाजन के दौरान हज़ारों लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति का समाजवादी पार्टी जश्न मना रही है” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं अखिलेश यादव के इस बयान को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि अखिलेश यादव का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। अखिलेश यादव का यह वक्तव्य यूपी के हरदोई जिले में 31 अक्टूबर 2021 को सरदार पटेल की जयंती के दिन का है और अखिलेश यादव के बयान को न्यूज एजेंसी एएनआई के हैंडल ANI UP/Uttarakhand पर पोस्ट किया गया है। अखिलेश यादव का वायरल बयान जिन्नाह के नाम से शुरु होता है, जबकि पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि जिन्नाह से पहले अखिलेश यादव ने सरदार पटेल, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का नाम लिया था।
अखिलेश यादव का पूरा बयान इस प्रकार है, “सरदार पटेल जी जमीन पहचानते थे, जमीन को पकड़कर के फैसले ले लेते थे। वो जमीन को समझ लेते थे, तभी फैसले लेते थे। इसीलिए आयरन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं, लौह पुरुष के नाम से भी जाने जाते हैं। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ करके, बैरिस्टर बनके आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई-लिखाई की। वो बैरिस्टर बने, उन्होंने आजादी दिलाई, उन्हें किसी भी तरीके से अगर संघर्ष करना पड़ा हो तो वह पीछे नहीं हटे। एक विचारधारा जिसपे पाबंदी लगाई, अगर किसी ने पाबंदी लगाई थी, तो लौहपुरुष सरदार पटेल जी ने उस विचारधारा पर पाबंदी लगाने का काम किया था।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अखिलेश यादव का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है और उनका यह बयान हाल-फिलहाल का नहीं, यह 31 अक्टूबर 2021 को दिया बयान है। पूरे वीडियो में अखिलेश यादव सरदार पटेल पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे और उन्होंने जिन्नाह से सरदार पटेल, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का नाम लिया था।