सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंदिर के अंदर तोड़-फोड़ की गई है। वायरल वीडियो को तेलंगाना के शमशाबाद में एक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना का बताते हुए इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।
एक वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक मंदिर के बदले 2 मस्जिद तोड़ो Shocking Vandalism Strikes Again: Hindu Temple in Shamshabad, Hyderabad Desecrated. HinduTempleVandalism #ShamshabadOutrage #HyderabadTempleAttack“
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल घटना के बारे में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें द हिन्दू की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि मंदिर में तोड़-फोड़ की यह घटना शमशाबाद के एयरपोर्ट कॉलोनी के हनुमान मंदिर की है। इस रिपोर्ट में शमशाबाद के एसीपी के. श्रीनिवास राव के हवाले से बताया गया है कि संदिग्ध की पहचान कोरपाल के रूप में हुई है, जो मानसिक रुप से बीमार है।
वहीं हमें http://latestly.com की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें मुताबिक संदिग्ध की पहचान कोरपाल पुत्र श्रीपुत्री लाल गणपति सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी फिलहाल तोड़फोड़ के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं और घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं हमारी टीम ने और ज्यादा जानकारी के लिए आरजीआई एयरपोर्ट-शमशाबाद पुलिस स्टेशन संपर्क किया। पुलिस ने हमें बताया कि इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपी कोरपाल त्रिपुरा का रहने वाला है, जो मानसिक रुप से बीमार है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया है। पुलिस ने इस घटना में संदिग्ध व्यक्ति कोरपाल नामक शख्स को हिरासत में लिया है।