सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों का एक गुट दूसरे गुट पर पटाखें छोड़ रहा है। इस वीडियो के साथ सांप्रदायिक दावा करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि ओडिशा में जब मुस्लिमों ने दिवाली मना रहे हिन्दुओं पर हमला किया, तब हिन्दू युवकों ने मुस्लिमों को सबक सिखाने के लिए उन पर जमकर पटाखे छोड़े।
विनी नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ओडिशा में भी ऐसा ही हुआ, मुसलमानों ने दिवाली मना रहे हिंदुओं पर हमला किया, लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह बदला लिया, देखना मजेदार है। टर्मिनेटर मोड सक्रिय।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावे किये, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर 10 नवंबर 2018 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि VIMSAR हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल पर रॉकेट पटाखे दागे।
वहीं हमें इस घटना के बारे में odishatv की 1 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से संबंधित इमेज लगा है, इस रिपोर्ट में बताया गया है, ओडिशा के कॉलेज के छात्रों द्वारा दिवाली के दौरान एक-दूसरे के हॉस्टल पर रॉकेट दागने का एक वायरल वीडियो सामने आया है। यह वीडियो VIMSAR मेडिकल कॉलेज बुर्ला में फिल्माया गया है। वीडियो में छात्रों के दो समूह एक-दूसरे के हॉस्टल की इमारतों पर पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक जगह पर, हेलमेट पहने हुए लड़कों में से एक अपने प्रतिद्वंदी छात्रों के हॉस्टल पर रॉकेट छोड़ता है।
वहीं अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना को VIMSAR हॉस्टल का बताया गया है। इसके अलावा इन मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी दिवाली मना रहे हिन्दुओं पर मुस्लिमों द्वारा हमला करने की घटना का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो ओडिशा के VIMSAR कॉलेज से छात्रों के एक- दूसरे पर पटाखा रॉकेट छोड़ने का है। यह वीडियो करीब 6 साल पुराना है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में वीडियो के बारे में किसी सांप्रदायिक घटना का जिक्र नहीं किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।