सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आतिशबाजी का यह वीडियो सऊदी अरब में दिवाली का जश्न मनाए जाने का है।
तुफैल चतुर्वेदी नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जयतु सनातन धर्मः अरब के जिस भूमि पर लगभग 1400 वर्ष पहले अंधकार आने से पूर्व तीन देवियों लात (शक्ति की देवी), उज्जा (धन की देवी) एवं मनात (ज्ञान की देवी) की मूर्तियाँ थीं तथा उनकी पूजा होती थी, उसी अरब के सऊदी अरब में आज महालक्ष्मी पूजा एवं #दीपावली मनाई जा रही है। शुभाशयाः”
ओसियन जैन नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “साउदी अरब में भी राम जी आने की ख़ुशियाँ मनाई जा रही है”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि इस वीडियो को इससे पहले सितंबर के महीने में कई यूजर्स ने शेयर किया था। इन यूजर्स के मुताबिक यह वीडियो सऊदी अरब के 94वें नेशनल डे के दौरान की गई आतिशबाजी का है।
एजाज खान नामक यूजर ने इस वीडियो को 21 सितंबर 2024 को पोस्ट किया था।
वहीं इंस्टाग्राम पर भी कई यूजर्स ने 22 और 23 सितंबर 2024 को इस वीडियो को शेयर किया है। इन यूजर्स ने भी इस वीडियो को सऊदी अरब नेशनल डे का बताया है। हालांकि DFRAC की टीम वीडियो को मूल सोर्स के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। मूल सोर्स मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट हो रहा है कि वायरल आतिशबाजी का वीडियो सितंबर महीने का है, जिसे दिवाली का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।