
इजरायली सैनिक से बचने के लिए फिलिस्तीनी शख्स ने नहीं लगाई PM मोदी की तस्वीर, वायरल फोटो एडिटेड है
एक यूजर तस्वीर शेयर कर लिखा, “उधर इजराइल से एक खबर आई है। एक फिलीस्तीनी नागरिक एक इसरायली सैनिक के हत्थे चढ़ गया। इसरायली सैनिक उसे मारने ही वाला था कि फिलिस्तीनी ने खुद को बचाने के लिये जल्दी से “मोदी जी” की फ़ोटो अपने गले मे डाल ली। मोदी की फ़ोटो फिलिस्तीनी नागरिक के गले मे पड़ी देख इसरायली सैनिक धर्म संकट में पड़ गया। उसने सोचा अगर मैं गोली चलाऊंगा तो मोदी का अपमान होगा और नहीं चलाऊंगा तो देश के साथ गद्दारी होगी। इसरायली सैनिक ने इस धर्म संकट से निकलने के लिए खुद को ही गोली मार ली। हर गांव गली मे डंका बज रहा है।”

फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल फोटो की पड़ताल की। हमने फोटो से संबंधित कीवर्ड सर्च किये, लेकिन हमें इस संबंध में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने एडिटेड इमेज डिटेक्शन टूल ‘fotoforensics’ के माध्यम से वायरल फोटो की जांच की। fotoforensics से जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर में लगी पीएम मोदी की तस्वीर को एडिट करके जोड़ा गया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर को एडिट करके पीएम मोदी की फोटो को जोड़ा गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।