सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेतन्याहू एक अरबी मुस्लिम शख्स से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं।
यूजर्स इस वीडियो को हाल-फिलहाल का बताते हुए शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सऊदी अरब के एक मुसलमान ने आतंकवाद के खिलाफ नेतन्याहू की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, ‘हम आपसे बहुत प्यार करते हैं आप शांति के प्रधानमंत्री हैं।’
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस वीडियो के साथ 27 दिसंबर 2019 में अरबी भाषा में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें बताया गया है कि सऊदी जायनिस्ट कार्यकर्ता मुहम्मद सऊद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वीडियो फोन कॉल पर बात करते हुए दिखाई दे रहा है।
कॉल के दौरान, सऊदी कार्यकर्ता ने नेतन्याहू का स्वागत करते हुए कहा, “हम आपसे बहुत प्यार करते हैं,” लिकुड पार्टी के चुनावों में उनकी जीत की कामना करते हुए, उन्होंने दावा किया कि इससे “मध्य पूर्व में शांति आएगी।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सऊदी कार्यकर्ता का इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से वीडियो कॉल पर बात करने का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो दिसंबर 2019 का है।