हाल ही में राजनेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है। समय समय पर गेंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी जैसी खबरें भी मीडिया में आती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान को कहते सुना जा सकता है, “मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादु्र हो आप, इतने बहादुर इतने ताकतवर हो आप, कि आप अपने परिवारवालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठाओगे, इतना जिगर है आपमें, क्यूं आप यमराज और मलकुल-मौत बनना चाहते हो, और क्यों अपने परिवार के लोगों पे इन्ना लिल्लाही और राम नाम सत्य पढ़ना चाहते हो”।” यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने गेंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है। भिड़ोगे तो मिट जाओगे”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल PeepingMoon के यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल 2020 को पोस्ट सलमान खान का 9 मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो मिला। यहां वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, “सलमान खान ने उन लोगों को कड़ा संदेश दिया जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, COVID 19”। इस वीडियो में सलमान खान ने कोविड 19 के समय लोगों से प्रिकोशन बरतने की अपील की थी तथा कोविड 19 लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को आड़े हाथों लिया था। इसी वीडियो के 8 मिनट 24 सेकेंड से 8 मिनट 54 सेकेंड तक सलमान खान यही अल्फाज कहते हैं जो वायरल वीडियो में कहे गये हैं।
इसके अलावा यह वीडियो हमें Salman Khan के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, अभिनेता के इंस्टाग्राम अकाउंट beingsalmankhan पर भी अपलोड मिला। जिसमें अभिनेता ने कॉविड 19 लॉकडाउन के बारे में बात की थी। और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की थी।
इसके अलावा Sansad TV के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो की लगभग 2 मिनट की क्लिप को 16 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया है। जबकि डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “सलमान खान का लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को संदेश”।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स ने सलमान खान का लॉकडाउन के समय के वीडियो को लॉरेंस बिश्नोई को सलमान की धमकी का बताते हुए भ्रामक दावा किया है। यह वीडियो अप्रैल 2020 का है, जब सलमान खान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से घर में रहने की अपील की थी।