सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का बयान वायरल है। जिसमें अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है, “पांच अजान के समय में, 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद और मस्जिद के 100 मीटर के अंतर्गत कोई भी भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ करने का अधिकार नहीं है।” यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नासिक में अजान के समय कोई भी हिंदू पूजा पाठ नहीं होगा।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ नाशिक से फरमान आया है कि दिन भर में पांच वक़्त के अज़ान के समय मस्जिद के आस पास आधे घंटे तक गैर हिन्दु कुछ भी नही कर सकते। 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक ही क्यों साहब, सीधे सीधे कह दीजिये कि आप अपनी धर्मिक यात्रा निकाल ही नहीं सकते। #WelcomeToSecularism अल्लाह हु नाशिक पुलिस #Maharashtra”
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, मगर हमें हाल में ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली, जिसमें पुलिस द्वारा नासिक में अजान के समय हनुमान चालीसा और भजन पर पाबंदी लगाने की बात की गई हो। वहीं हमने नासिक सिटी पुलिस, महाराष्ट्र सीएम कार्यालय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के एक्स हैंडल पर भी विजिट किया लेकिन हमें अजान के समय हनुमान चालीसा पर पाबंदी संबंधी हालिया कोई जानकारी नहीं मिली।
हालांकि हमें 18 अप्रैल 2022 की siasat.com की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, ”महाराष्ट्र के नासिक में हनुमान चालीसा-अज़ान विवाद के बाद शहर की पुलिस ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की अनुमति नहीं होगी। शहर के पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने एएनआई को बताया, हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी। अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट तक इसकी अनुमति नहीं होगी। यह कदम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में उठाया गया है।”
इसके अलावा हमें आज तक की 28 अप्रैल 2022 की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमें कहा गया है कि नासिक के नए पुलिस कमिश्नर जयंत नायकनवरे ने पूर्व कमिश्नर दीपक पांडेय के लाउडस्पीकर वाले आदेश को वापस ले लिया है। जिसमें पूर्व कमिश्नर दीपक पांडेय ने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउडस्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिया था। इसके बाद में दीपक पांडेय का ट्रांसफर कर दिया गया था।
.
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि हाल फिलहाल में नासिक पुलिस ने अजान के समय हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन पर पाबंदी संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया है। यह अप्रैल 2022 का मामला है, जब हनुमान चालीसा-अज़ान विवाद के बीच नासिक के कमिश्नर दीपक पांडेय ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात करते हुए अजान के दौरान लाउडस्पीकर न बजाने का आदेश दिया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।