सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गायक पहले ‘अल्लाह हू अकबर’ कहता है, फिर ‘या देवी सर्वभूतेषु’ गाता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के दौरान दुर्गा आरती से जोड़ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये पश्चिम बंगाल है यदि आप भी चाहते हैं कि मातारानी की ऐसी आरती आपके यहाँ भी हो तो भाजपा को छोड़कर किसी को भी वोट कर सकते हैं। मर्ज़ी आपकी ?”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो नवरात्रि में दुर्गा आरती का नहीं है। यह जुलाई 2023 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शहीद दिवस कार्यक्रम का है, जहां एक गायक मंच से यह गीत गाता है। इस वीडियो को एक फेसबुक पर 21 जुलाई 2023 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में 42.30 मिनट से 43.30 मिनट के ड्यूरेशन में वायरल हिस्से को देखा जा सकता है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में टीएमसी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। टीवी-9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, “21 जुलाई 1993 की याद में टीएमसी हर साल शहीद दिवस मनाती है। यहीं वो दिन था जिस दिन पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाली ममता बनर्जी को भी पुलिस गोलीबारी में काफी चोट आई थीं, लेकिन यहीं से ममता बनर्जी के राजनीतिक सफर ने नया मोड़ लिया था।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो नवरात्रि में दुर्गा आरती का नहीं है। यह वीडियो 21 जुलाई 2023 को आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।