सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया गया है कि रूस ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 को मार गिराया है। यूजर्स लिख रहे हैं, “ब्रेकिंग: रूस ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 को मार गिराया। अमेरिका का दावा था उसका लेटेस्ट F-16 फाइटर जेट को भेदना मुश्किल है, रूस ने अमरीका के दावे को धाराशाई कर दिया यूक्रेन सीमा पर मार गिराया।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने ऐसे ही दावे किए हैं। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो साल 2022 का है। इस वीडियो को कई यूजर्स ने जुलाई 2022 में रूस की सुखोई SU-35 फाइटर जेट को यूक्रेन द्वारा मार गिराए जाने के दावे के साथ शेयर किया था।
वहीं NDTV ने भी 20 जुलाई 2022 को इस संदर्भ में रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इसके अलावा हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली है, जिसमें यह बताया गया हो कि रूस ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 को मार गिराया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो पुराना है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।