सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक शख्स को हिन्दू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का बताते हुए गाजीपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
चंदन शर्मा नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “हिंदुओं… गिरफ्तारी तक रिपोस्ट करते रहें यह हर हाल में जेल जाना चाहिए 🔥इसका इतना हिम्मत हो गया की सरेआम मंच से माइक पर हिंदुओं का कत्ल करने के लिए बोल रहा है. @ghazipurpolice @Uppolice कृपया इस पर सख्त कार्रवाई करें. ऐसे लोग किसी भी शब्द समझ में रहने के लायक नहीं है इसे गिरफ्तार करके आतंकवाद की धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी यूपी के गाजीपुर का बताकर शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें यह वीडियो कई यूट्यूब चैनल पर 1 अक्टूबर को अपलोड मिला। जिसमें बंगाली भाषा में इस वीडियो में दिख शख्स को मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी बताया गया है। यह बांग्लादेश का वीडियो है, जहां मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी नामक शख्स ने यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भड़काऊ बयान दिया था।
इसके बाद हमारी टीम ने मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी के बारे में गूगल पर सर्च किया। हमें Habibullah Armani official नामक एक फेसबुक पेज मिला, जिसपर लोकेशन में बांग्लादेश की राजधानी ढाका बताया गया है। इस फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है।
वहीं इस संदर्भ में गाजीपुर पुलिस ने भी ट्वीट पर जानकारी दी है, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक मौलाना द्वारा धर्म विरोधी वक्तव्य दिया जा रहा है जिसे जनपद गाजीपुर उ0प्र0 का बता कर वायरल किया जा रहा है। उक्त वीडियो के संबंध में जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह वीडियो बांग्लादेश से संबंधित है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का नहीं है। यह वीडियो बांग्लादेश का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।