हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि शिवलिंग को एक मुस्लिम शख्स द्वारा तोड़ दिया गया। यूजर्स क्षतिग्रस्त शिवलिंग के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
क्षतिग्रस्त शिवलिंग का वीडियो शेयर कर एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में जि *हादियों का आतंक – जिस मन्दिर में भगवान शिव की 20 साल से शिवलिंग की पूजा होती थी उसे इसलामिक कट्टरपंथियों ने 2 मिनट तोड़ दिया , हिमाचल प्रदेश वालों ऐसे राक्षसों को तुरन्त ऐसा सबक सिखाओ कि इनकी नस्ले ऐसा कृत्य करने को दोबारा न सोचें जरूरत पड़ी तो पूरा देश साथ है”
वहीं क्षतिग्रस्त शिवलिंग की तस्वीर शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जिहादी मानसिकता से पीड़ित कीड़ों ने शिवलिंग तोड़ा नगरोटा बागवान, कांगड़ा। इन जिहादियों की तुड़ाई शुरू करनी पड़ेगी। जय भवानी”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने के संदर्भ में जानकारी के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया। न्यूज-24 की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान निशा देवी के रुप में हुई है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महिला की मानसिक दशा ठीक नहीं है।
वहीं पंजाब केसरी की रिपोर्ट में बताया गया है, “निशा देवी की मनोदशा सही न होने के कारण वह इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है । वर्ष 2020 में उक्त महिला ने फतेहपुर में शिवलिंग को तोड़ा था तथा साथ लगते गांव से नव ग्रह की मूर्तियों को उठा कर खड्ड में फेंक दिया था जिसका मामला धर्मशाला थाना में पंजीकृत हुआ था। उसके उपरांत उक्त महिला ने योल में भी एक शिवलिंग को खंडित किया था।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शिवलिंग को मुस्लिम शख्स द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का भ्रामक दावा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में निशा देवी नामक एक महिला को हिरासत में लिया है।