सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शिवराज ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर बड़ा हमला बोला और राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं।
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उमंग सिंघार नामक यूजर ने लिखा, “शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला, कहा सत्ता के दलालों ने सब बेच दिया, पेपर लीक किए।”
शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि शिवराज सिंह चौहान का वायरल बयान एडिट किया गया है और उनका यह बयान मोहन यादव पर नहीं है। उनका वायरल बयान झारखंड पर था, जहां वह राज्य के सत्ताधारी गठबंधन JMM-कांग्रेस की आलोचना कर रहे थे। शिवराज के ओरिजिनल बयान को एक्स, फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि शिवराज सिंह चौहान का वायरल बयान एडिटेड है और ओरिजिनल बयान में उन्होंने झारखंड सरकार की आलोचना की थी, जिसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनकी सरकार की आलोचना करने का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।