समाजवादी पार्टी(सपा) के MLA महबूब अली का एक वीडियो मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया में चल रहा है। वायरल वीडियो को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे महबूब अली ने मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर बीजेपी का शासन खत्म होने की चेतावनी दी हो, इस वायरल वीडियो में महबूब अली को कहते सुना जा सकता है, “अब प्रतिशत बढ़ रहा है, अब तु्म्हारा राज खत्म हो जायेगा, आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी, आगे सत्ता में आ जायेंगे। और आने वाले 2027 में आप जायेंगे ज़रूर, और इंशाअल्लाह हम आयेंगे ज़रुर।”
Anshul Saxena नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,” ‘तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, और हम सत्ता में आएंगे।’ ~ समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली। वह अच्छी तरह जानते हैं कि जनसांख्यिकी ही नियति है।”(हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा न्यूज प्रेजेंटर Ashok Shrivastav, Rahul Shivshankar ने भी वीडियो शेयर कर महबूब अली के विवादित टिप्पणी करने के दावे किये। जबकि navbharattime, jagran, swadeshnews ने भी वायरल वीडियो से महबूब अली का विवादित बयान बताकर खबर प्रकाशित की है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए बिजनौर के स्थानीय पत्रकार अरबाब रहमानी से संपर्क किया, जो News Action नामक न्यूज चैनल संचालित करते हैं। और बिजनौर की लोकल न्यूज को कवर करते हैं। अरबाब रहमानी ने ही हमें महबूब अली के भाषण का लगभग 12 मिनट का पूरा वीडियो उपलब्ध कराया। हमारी टीम ने वीडियो को पूरा सुना।
इस वीडियो के 7:20 मिनट से 8:52 मिनट तक के हिस्से में महबूब अली के बयान को सुना जा सकता है। इस बयान में महबूब अली कहते हैं, “हम सब पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) हैं, हर व्यक्ति मुल्क में अमन चाहता है। हर व्यक्ति मुल्क में शांति चाहता है। हम भाईचारा, मोहब्बत के साथ रहना चाहते हैं। अमनपरस्ती से ऊपर हमारे लिए कुछ नहीं है। लेकिन कहीं कुछ लोग आते हैं, अब प्रतिशत बढ़ रहा है। कान में कहेंगे, झोला डालके आएंगे, ‘आने वाले वक्तों में संभल जाओ। अब तुम्हारा राज़ खत्म हो जाएगा। आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी… और आगे सत्ता में आ जाएंगे…’ यह काम तो मुगलों के बस का नहीं जो 850 साल हुकूमत कर गए। उनकी हैसियत कुछ नहीं हुई। आज गुमराह करके देश को चलाने वाले ये ऐतबार कर लें कि हिंदुस्तान का आवाम जाग चुका है, संसद में भी जवाब दिया है और आने वाले 2027 में आप जाएंगे जरूर। और इंशाअल्लाह हम (समाजवादी पार्टी) आएंगे जरूर।”
#फैक्ट_चेक#DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए बिजनौर के स्थानीय पत्रकार अरबाब रहमानी से संपर्क किया, जो News Action नामक न्यूज चैनल संचालित करते हैं। और बिजनौर की लोकल न्यूज को कवर करते हैं। अरबाब रहमानी ने ही हमें महबूब अली के भाषण का लगभग 12 मिनट का पूरा वीडियो उपलब्ध… pic.twitter.com/A2rB3F0xBk
— DFRAC (@DFRAC_org) October 4, 2024
अरबाब रहमानी ने ही हमें बताया कि महबूब अली का बयान मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर भाजपा को सत्ता से हटाने के संबंध में नहीं था। बल्कि वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे थे जो लोगों को मुसलमानों के बारे में गुमराह करते हैं
इसके अलावा हमारी टीम ने बिजनौर के स्थानीय समाचारपत्र ‘बिजनौर टाइम्स’ के रिपोर्टर शेख मोहम्मद आदिल से संपर्क किया। उन्होने हमें बिजनौर टाइम्स समाचारपत्र में छपी खबर का स्क्रीनशॉट भेजा। बिजनौर टाइम्स की इस खबर में बिजनौर के सपा के जिलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन का बयान छपा है, जिसमें सपा जिलाध्यक्ष ने महबूब अली के भड़काऊ भाषण देने से इनकार किया है और कहा है कि महबूब अली के बयान में कुछ भी भड़काऊ नहीं है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सपा MLA महबूब अली का बयान को आधा अधूरा शेयर किया गया है, वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे थे जो लोगों को मुसलमानों के नाम पर बहकाते है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।