सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बिल्डिंग की गैलरी में तेजी से भाग रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर लांच किये गये मिसाइल अटैक से घबराये नेतन्याहू अपनी जान बचाने के लिए बंकर की तरफ तेजी से भाग रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागा, #FreePalestineHomeland #Iran #SupportTheFight #IsraelTerroristState”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमे यह वीडियो 14 दिसम्बर 2021 को इजरायली प्रधानमंत्री के ऑफिशियल एक्स हैंडल @netanyahu पर पोस्ट मिला। जिसमें वीडियो के बारें में नेतन्याहू ने लिखा है, “मुझे हमेशा आपके लिए दौड़ने पर गर्व है। यह वीडियो आधे घंटे पहले नेसेट में लिया गया था”(हिब्रू से हिन्दी अनुवाद)।
इसके अलावा हमें hidabroot की 13 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि विपक्ष के प्रमुख बेंजामिन नेतन्याहू पूर्ण अधिवेशन में मतदान के लिए समय पर पहुंचने के लिए नेसेट स्थित अपने कार्यालय से दौड़कर आए। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन लिखा: “मुझे आपके लिए दौड़ने पर हमेशा गर्व होता है”
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है नेतन्याहू का ईरान के हमलों से डरकर भागने का यूजर्स का दावा भ्रामक है। यह वीडियो दिसम्बर 2021 का है जब नेतन्याहू नेसेट के अपने कार्यालय से दोड़ते हुए मतदान के लिए पूर्ण अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।