सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी फ्लैग की पेंटिंग वाला लिबास पहने एक बेहोश व्यक्ति को पुलिस और अन्य लोग थामते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे है कि भारत की धरती पर खेले जा रहे भारत- बांग्लादेश टेस्ट मैच में एक बांग्लादेशी फैन की बुरी तरह पिटाई की गई।
Nawaz नामी एक पाकिस्तानी यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश क्रिकेट प्रशंसक, जिसे टाइगर रॉबी के नाम से जाना जाता है, को कानपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों द्वारा कथित तौर पर पीटा गया। भारत विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए सुरक्षित नहीं है।? हम इस तरह की शर्मनाक हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।”(हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें कानपुर पुलिस का इस घटना के संदर्भ में एक क्लेरिफिकेशन पोस्ट मिला, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय की बाइट लगी है। कानपुर पुलिस के पोस्ट में लिखा गया है, “दिनांक 27.09.2024 भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्शक जिनका नाम टाइगर है, उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई थी। जैसे ही उनकी तबियत खराब हुई वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उनको उठाया गया एवं मेडिकल टीम की सहायता से उनको उपचार हेतु भेज दिया गया। साथ ही देखभाल हेतु लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया, अभी उनकी तबियत ठीक है। सोशल मीडिया पर मारपीट के सम्बन्ध में चल रही सूचना असत्य/निराधार है।”
कानपुर पुलिस ने इसी घटना के संदर्भ में एक अन्य पोस्ट किया है। और घटना की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। इस पोस्ट में लिखा गया है, “आज बंग्लादेश के द्वितीय टेस्ट मैच के दौरान रवी उल इस्लाम उर्फ टाइगर रवी जो कि बंग्लादेश से अपनी टीम चीयर्स करने के लिए कानपुर आए हुए थे। चीयर्स करने के बाद वापस जा रहे थे तभी तबियत कुछ खराब हो गई और रास्ते में गिर पड़े। तत्काल पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। कतिपय मार-पीट की भ्रामक खबरे चलायी जा रही है जो कि पूर्णतय गलत है। सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग में कोई भी मार-पीट की घटना नहीं हुई है तथा संज्ञान में आया है कि ये गंभीर बीमारियों के चलते भारत मेडीकल वीजा पर आये थे एवं इलाज कोलकाता में चल रहा है। मेडीकल स्थिति का परीक्षण कराया जा रहा है।”
इसके अलावा हमें etvbharat की एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी की बाइट लगी है। जिसमें बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी कह रहा है कि उसकी तबियत खराब होने पर पुलिस के द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा बांग्लादेशी फैन की पिटाई का भ्रामक दावा किया गया है। कानपुर पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।