सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी से अपने घर में प्रवेश करती है, तभी पीछे से हेलमेट पहने एक शख्स आता है और महिला की चेन छीन कर भाग जाता है। यूजर्स इस वीडियो को यूपी के मथुरा का बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “माफिया से #मठाधीस से #CM घर में घुस कर लूट रहे है!! राम राज्य उत्तर प्रदेश मथुरा में एक महिला ने बेरोजगार युवा को अपना मंगलसूत्र दान में देते हुऐ मथुरा जिला में घर के अंदर महिला ने अपनी चेन कीमत लगभग सवा लाख रुपए दान में दे दी बेरोजगार युवा को”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी मथुरा का बताते हुए शेयर किया है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो चंडीगढ़ के पास पंचकूला में हुई घटना का है। हमें इस घटना से संबंधित अमर उजाला और हिन्दुस्तान टाइम्स सहित कई मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि पंचकूला के सेक्टर 17 निवासी महिला अपने बच्चे को लेकर घर आई थी। जैसे ही वह घर में घुसी तो एक आरोपी अंदर आया और उसके गले से चेन झपटकर ले गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि चेन स्नैचिंग की यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की नहीं है। यह पंचकूला की घटना है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।