सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सभा में आतिशी के संबोधन के दौरान कुछ लोग हंगामा करते हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि श्री राम कॉलोनी में आतिशी ने अपने भाषण की शुरूआत जैसे ही जय श्री राम बोलकर किया, तो तुरंत वहां बैठे मुस्लिमों की भीड़ ने हंगामा किया। फिर आतिशी ने जय श्री राम बोलने के लिए तुरंत माफी मांग ली।
विनी नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “*दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी मार्लेना जब श्री राम कॉलोनी में गई तब उन्होंने अपना भाषण जैसे ही जय श्री राम बोलकर शुरू किया तो तुरंत वहां बेठे मुसलमानों की भीड़ उठी हंगामा किया कि आपने जय श्री राम क्यों बोला…??* *फिर क्या, आतिशी मार्लेना ने तुरंत माफी मांग ली।*”
वहीं इस वीडियो को कई ऐसे ही दावे के साथ अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को गौर से देखा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ की तरफ से आवाज आती है कि ‘श्रीराम कॉलोनी है, श्रीराम कॉलोनी बोलिए।’ कुछ आवाजे खजुरी खास को लेकर भी आपत्ति जताते हुए सुनाई पड़ती हैं। इसके बाद हमारी टीम ने आगे की जांच के लिए वीडियो के संदर्भ में कुछ और सर्च किया। हमें आतिशी के संबोधन का पूरा वीडियो Directorate of Education GNCT of Delhi के यूट्यूब चैनल पर 9 मार्च 2024 को अपलोड मिला।
इस वीडियो में 40:30 से 42 मिनट के ड्यूरेशन में वायरल हिस्से को देखा जा सकता है। यहां आतिशी अपने संबोधन में श्रीराम कॉलोनी का नाम लेना भूल जाती हैं, जिसके बाद भीड़ द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद आतिशी ने श्रीराम कॉलोनी के लोगों से माफी मांगते हुए श्रीराम कॉलोनी, खजुरी खास, सोनिया विहार और करावल नगर का नाम लिया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि आतिशी का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो मार्च 2024 का है, तब आतिशी दिल्ली की शिक्षा मंत्री थीं। इसके अलावा आतिशी के जय श्री राम बोलने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध करने का दावा भी गलत है।