सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में बुर्का नहीं पहनने पर हिन्दू महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। यूजर्स लिख रहे हैं, “हिजाब और बुर्का पहनो या बांग्लादेश छोड़ दो! बांग्लादेश में बाजार में सरेआम हिन्दू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा। हिन्दू लड़कियों को नॉर्मल कपड़े पहनने पर निशाना बनाया जा रहा है। जमात ए इस्लामी के कट्टरपंथी हिन्दू बहन-बेटियों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ The Business Standard की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि कॉक्स बाज़ार समुद्र तट पर पर्यटकों की पिटाई और उत्पीड़न के तीन वीडियो फ़ुटेज विभिन्न सोशल मीडिया पर फैलने के बाद, विभिन्न क्षेत्रों में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। वीडियो फुटेज देखने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल मोहम्मद फारूकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं हमें बांग्लादेश की कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें इन वीडियो के संदर्भ में बताया गया है कि कॉक्स बाज़ार में, फारूकुल इस्लाम नाम के एक युवक को एक ट्रांसजेंडर को परेशान करने और दूसरों की पिटाई करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पिछले बुधवार को कॉक्स बाजार समुद्र तट के सी-गैल से सुगंध प्वाइंट इलाके में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को परेशान किया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बांग्लादेश में ट्रांसजेंडर और महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने का है। इसलिए यूजर्स का यह दावा गलत है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा बुर्का नहीं पहनने पर हिन्दू महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है।