सोशल मीडिया पर Times Now Navbharat का लोगो लगी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मीडिया से मुखातिब होते दिखाया गया है। साथ ही ग्राफिक्स में लिखा दिखाई दे रहा है, “आरक्षण के विषय में राहुल जी ने सच बोला है- हुड्डा”। जबकि बैकग्राउण्ड में एंकर की आवाज सुनाई दे रही है, जो इस प्रकार है- “हरियाणा से कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। आरक्षण के विषय में राहुल जी ने सच बोला है। पंडित नेहरु ने भी किया था आरक्षण का विरोध। समय आ गया है पिछड़ा और दलित समाज आरक्षण से आगे की सोचे। राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के बयान के समर्थन में उतरे हुड्डा। राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया था कि सत्ता में आये तो खत्म कर देंगे आरक्षण। राहुल गांधी और हुड्डा के बयान के हैं सियासी मायने। कांग्रेस के दलित नेताओं में खलबली।”
एक यूजर ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “मैं आरक्षण ख़त्म करने संबंधी राहुल गांधी के बयान का समर्थन करता हूँ। पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध किया था। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा में चुनाव है, दलित समाज चाहे तो कांग्रेस को अच्छे से उसकी ओकात/आयना दिखा सकता है। वोट भी हमारा लोगे और हक भी हमारा मारेंगे।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो क्लिप शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल Times Now Navbharat के लोगो के साथ वायरल हो रहे वीडियो क्लिप की पड़ताल के लिए टाइम्स नाऊ के एक्स हैंडल @TNNavbharat पर विजिट किया। हमने पाया कि Times Now Navbharat ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के वायरल क्लिप के संदर्भ में एक पोस्ट कर क्लिप को फेक बताया है।
Times Now Navbharat के पोस्ट में लिखा है, “Fake News Alert TIMES NOW नवभारत की ब्रैंडिंग के साथ आरक्षण खत्म करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है ये #FakeNews । @TNNavbharat ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान से जुड़ी ऐसी कोई ख़बर नहीं चलाई है। अफवाहों से सावधान रहें।”
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर Times Now Navbharat की लोगो के साथ फेक वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है। क्योंकि स्वंय Times Now Navbharat ने अपने एक्स हैंडल पर इस वायरल क्लिप का खंडन कर इसे फेक बताया है।